विश्व बैंक ने किया ऐलान, कोरोना के संकट के बीच भारत को मिलेगा 7500 करोड़ का विशेष पैकेज

0
498

COVID-19 से जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए अब विश्व बैंक भी आगे आया है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में विश्व बैंक ने भारत को 1 अरब डॉलर यानि करीब 7500 करोड़ रुपये का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज देने की घोषणा की है। वर्ल्ड बैंक ने ये ऐलान सरकार के कार्यक्रमों के लिए किया है। इस राशि को स्वीकृत करने के साथ ही बैंक का कहना है कि भारत इस पैकेज से अपनी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को हर स्तर पर सफल बनाने में सक्षम होगा।

विश्व बैंक द्वारा जारी किये गए इस पैकेज से देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा। साथ ही इस पैकेज का इस्तेमाल अस्पतालों और लैब को और सुचारू ढंग से टेस्टिंग करने के लिए किया जा सकता है। विश्व बैंक के इस पैकेज की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने की है।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक भारत के लिए विश्व बैंक के निदेशक जुनैद अहमद ने कहा, ‘सामाजिक दूरी के कारण अर्थव्यवस्था में मंदी आई है। भारत सरकार ने गरीब कल्याण योजना पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि गरीबों और कमजोर लोगों को बचाने में मदद मिल सके। अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। बता दें कि कुछ ही समय पहले कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए और मौजूदा स्तिथी को देखते हुए ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता देने की घोषणा भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here