लॉकडाउन के चलते देश की एंटरटेन्मेंट एंड फिल्म इंडस्ट्री पिछले दो महीने से ठप पड़ी है, जिस कारण निर्माताओं को अब तक करोड़ो रुपए का नुकसान भी हो चुका है। वहीं घर बैठे दर्शक भी जल्द अपने पसंदीदा शोज़ दोबारा देखने के लिए बेहद उत्सुक नज़र आ रहे है। दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का पुनः प्रसारण भी खत्म हो गया है और अब दर्शकों को मनोरंजन का कोई नया साधन नज़र नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय (FWICE) ने इंडिया टूडे के साथ बातचीत में बताया कि जून के आखिरी हफ्ते में सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू हो सकती है।
टीवी शोज़ के निर्माताओं और निर्देशकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। शूटिंग दोबारा शुरू करने के लिए इन नए नियमों का पालन करना जरूरी है। नए नियमों के अनुसार प्रॉड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ शूटिंग करनी होगी। 50 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों और अन्य स्टाफ को अगले तीन महीने तक काम पर ना बुलाने की सलाह दी है। इसके अलावा सेट पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे एम्बूलेंस का होना भी अनिवार्य है।
सेट पर आने वाले सभी स्टाफ को मास्क लगाना होगा। शुरूआती दिनों में शूटिंग के दौरान हर सेट पर एक इन्सपेक्टर मौजूद रहेगा, जो यह निश्चित करेगा कि सेट पर सभी लोगों ने मास्क पहना है या नहीं। इसके अलावा यदि किसी वर्कर की कोरोनावायरस से मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद निरर्माताओं और फेडरेशन द्वारा की जाएगी। बताया जा रहा है कि इन सभी नियमों के साथ जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘भाभी जी घर पर है’ की शूटिंग स्टार्ट हो सकती है।