कोरोना संकट से निबटने के लिए 27 मार्च 2020 को पीएम मोदी द्वारा PM-CARES Fund का गठन किया था। इस ट्रस्ट का नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री करते है। रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री भी इस ट्रस्ट के अन्य सदस्य हैं। PM-CARES Fund के गठन के समय प्रधानमंत्री ने लोगों से इस फंड में दान करने की अपील भी की थी। पीएम केअर्स फंड का गठन एक अलग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया जिसका पूरा नाम है- प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड ( PM CARES Fund) है। पीएम केयर्स फंड को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर कई बार हमले कर चुका है। देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से इस फंड का ऑडिट कराने की मांग भी की जा चुकी है। कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ आवंटित किए गए हैं। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ रुपये में 50,000 वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे। ये वेंटिलेटर सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित कोविड 19 अस्पताल में दिए जाएंगे। जबकि प्रदेशों को 1 हजार करोड़ दिए जाएंगे। इस राशि का इस्तेमाल उनके रहने की व्यवस्था, खाने के इंतजाम, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मद में निर्धारित 3100 करोड़ में शेष 100 करोड़ की राशि कोरोना वैक्सीन विकसित करने पर खर्च की जाएगी। तथा वैक्सीन विकास के लिए जारी फंड का उपयोग प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की निगरानी में होगा। राज्यों में कोरोना संक्रमितों मरीज़ों की संख्या के आधार पर राज्य सरकार से यह फंड आवंटित होगा। जिस राज्य में जितनी अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या होगी उस राज्य को इसमें उतना अधिक फंड आवंटित होगा। लेकिन दस फीसद हिस्सा हर राज्य को दिया जाएगा ताकि वहां न्यूनतम व्यवस्था रहे। यह फंड राज्य के आपदा राहत आयुक्त की ओर से सीधे जिलाधिकारी या निगम आयुक्त को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश की जनता से PM-CARES Fund में दान करने की अपील की तो देश की जनता ने दिल खोलकर दान दिया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया, जबकि टाटा सन्स ने अलग से 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। अभिनेता अक्षय कुमार ने अकेले ही 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
Image Source: Tweeted by @BJP4India
Waiting for this news thank you so much Pm Narendra Modi