वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैले 4 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन बड़े से बड़ा देश इस पर अभी तक काबू नहीं पा सका है। कोरोना का असर दुनिया से कब खत्म होगा। ये कोई नहीं जानता लेकिन ये बात कई मुल्क कह चुके है कि इस वायरस के संक्रमण को फैलाने के पीछे चीन का हाथ है। चीन भले ही इस वायरस को प्राकृतिक बता रहा हो लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दावे के साथ कह रहे है कि कोरोना चीन की लैब में बना है।
इसी बीच अब केंद्रिय मंत्री नितिन गड़करी ने भी माना है कि ये वायरस लैब में ही तैयार हुआ हैं। एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने साफ तौर पर कह दिया है कोरोना प्राकृतिक नहीं है। गडकरी ने कहा ‘कोरोना का सबसे पहला मामला चीन के वुहान में सामने आया था। इसके बाद ये दुनियाभर में फैला हैं। जहां तक मुझे पता है अगर यह वायरस नैसर्गिक होता तो वैज्ञानिकों को इसके बारे में पता होता। ये लैब में तैयार हुआ वायरस ही है।’
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा अमेरिका भी लगातार इस बात का दावा कर रहा है कि कोरोना कोई प्राकृतिक वायरस नहीं है बल्कि इसे वुहान की किसी लैब में बनाया गया है। डोनाल्ड ट्रम्प तो यहां तक कह चुके है कि कुछ ही दिनों में वह ये साबित कर देंगे की इस वायरस के पीछे चीन का ही हाथ है।
Image Source: Tweeted by @MORTHIndia