जेनेवा | दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। COVID-19 के अब तक 43 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके है। जबकि तीन लाख लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही इस बीमारी को महामारी घोषित कर चुका है। इस बीच बुधवार को WHO ने चेतावनी देते हुए यहाँ तक कह दिया है कि, हो सकता है कि कोरोनावायरस कभी खत्म न हो और दुनिया को इसके साथ जीना सीखना होगा।
WHO के आपातकालीन सेवाओं के निदेशक माइकल रायन ने जेनेवा में आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पहली बार मानव आबादी में एक नया वायरस प्रवेश कर रहा है और इसलिए यह अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि हम उस पर कब हावी होंगे। कोरोना हमारे समुदायों में सिर्फ एक अन्य स्थानिक वायरस बन सकता है और हो सकता है कि यह वायरस कभी नहीं खत्म हो।”
उन्होंने कहा कि, “HIV खत्म नहीं हुआ लेकिन हम उस वायरस के साथ शर्तों पर जीना सीख गए। ज्यादातर देशों ने इस वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन किया लेकिन WHO ने चेताया था कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इसके बाद ये न फैले और हमें इस वायरस से निजात मिल पाए। फिलहाल हालात सामान्य होने में काफी लंबा समय लगेगा।”