भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

0
473

लंदन | भारत के भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के ऊपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप भारतीय मूल के ही व्यापारी आशीष कुमार द्वारा लगाया गया हैं। व्यापारी आशीष कुमार की माने तो नीरव ने उसे चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी के साथ ही जान से मरवा देने तक कि धमकी दी है। नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों से जुड़े तथाकथित “डमी डायरेक्टर्” द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के माध्यम से इस बात का खुलासा हो पाया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यह वीडियो नीरव के खिलाफ चल रही प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की एक अदालत में सौंपा।

इस सप्ताह ट्रायल के दौरान लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए गए वीडियो रिकॉर्डिंग पर छह भारतीय पुरुषों के एक समूह को सुना जा सकता है, जिनमें से प्रत्येक को दुबई छोड़ने और मिस्र के काहिरा में आने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया, जहां उनके पासपोर्ट हैं। जब्त किए गए पासपोर्ट और उन्हें कथित तौर पर नीरव मोदी के भाई, नेहाल मोदी द्वारा उनकी इच्छा के खिलाफ संदिग्ध दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब बनाया गया था।

CBI द्वारा पेश किए गए इस वीडियो में एक व्यक्ति कहता दिखाई दे रहा है कि, “मेरा नाम आशीष कुमार मोहनभाई लाड है, मैं सनसाइन जेम्स लिमिटेड, हॉन्गकॉन्ग और दुबई के यूनिटी ट्रेडिंग में हमनाम मालिक हूं। नीरव मोदी ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि वह मुझे चोरी में फंसा देगा। उसने भद्दे शब्द इस्तेमाल किए…. मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा….।”
बताया जा रहा है कि यह वीडियो जून, 2018 में रिकार्ड किया गया था।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here