गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करने वाले डॉक्टर कफील के NSA में 3 महीने की बढ़ोत्तरी

0
277

अलीगढ़ | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में भड़काऊ भाषण देने वाले डॉ. कफील खान पर लगी रासुका में गृह मंत्रालय ने तीन महीने की और बढ़ोतरी कर दी है। डॉ. कफील पर 13 फरवरी को एनएसए लगाई गई थी। जिसके चलते वो अभी मथुरा जेल में बंद हैं।

डॉ. कफील पर एनएसए की संस्तुति प्रशासन द्वारा कर रिपोर्ट गृह मंत्रालय व शासन को भेजी गई थी। जिस पर राज्य एडवाइजरी बोर्ड ने 13 फरवरी को एनएसए की संस्तुति तीन महीने के लिए की थी। अब गृह विभाग के अनु सचिव विनय कुमार ने एनएसए 3 महीने और बढ़ाए जाने के संबंध में रिपोर्ट डीएम अलीगढ़ व मथुरा जेल प्रशासन को भेज दी है।

आपको बता दें कि नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर के डॉक्टर कफील ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जाकर, वहाँ भड़काऊ भाषण दिया था।इस दौरान डॉक्टर कफील ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी टिप्पणी की थी। उसके इस भाषण के बाद अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 29 जनवरी को एसटीएफ ने डॉ. कफील को मुंबई से गिरफ्तार किया था। मुम्बई से अलीगढ़ लाए जाने के बाद उसे मथुरा जेल भेज दिया गया।

अब डॉ. कफील खान पर लगाई गई एनएसए में तीन महीने की बढ़ोतरी की गई है। गृह मंत्रालय से इस संबंध ने रेडियोग्राम आ गया है। ऐसे में अब डॉक्टर कफील को 13 अगस्त तक एनएसए में निरुद्ध रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here