सरकार के फैसले से ख़ुश है वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम

0
292

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व वित्तमंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने सरकार के रेल सेवा बहाल करने के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से आंरभ करने के लिए अब सड़क परिवहन और विमान सेवा की भी सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, – “हम यात्री ट्रेनों का परिचालन सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। इसी तरह सड़क परिहवन और विमान सेवा की सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आर्थिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रभावी रूप से शुरू करने का यही एक रास्ता है कि सड़क, रेल और विमानन सेवाओं को खोला जाए। आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधि को शुरू करने का एकमात्र तरीका प्रभावी रूप से यात्रियों और वस्तुओं के लिए सड़क, रेल और हवाई सेवाओं को खोलना ही है।

आपको बता दें कि भारतीय रेल ने रविवार को बताया था कि 12 मई से चरणबद्ध तरीके से रेल यात्रा की सेवा शुरू की जाएगी। शुरुआत में कुछ चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। साथ ही रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here