देश भारत में लॉकडाउन 3.0 में कई राज्यों ने शराब की बिक्री को मंजूरी दे दी है। 4 मई को तमिलनाडू की सरकार ने भी अपने राज्य में शराब की दुकाने खोलने का आदेश दे दिया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि माईम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खट खटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने राज्य में शराब की दुकाने बंद करने का आदेश दे दिया था। अब राज्य सरकार ने कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौति दी है।
இந்த நேரத்தில் அரசு டாஸ்மாக் கடைகளை மறுபடி திறந்தால் மீண்டும் ஆட்சிக்கு வரும் கனவை மறந்து விட வேண்டும். தயவுகூர்ந்து #கஜானாவை_நிரப்ப_நல்ல_வழிகளை_பாருங்கள்
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 10, 2020
इस पूरे मामले पर सुपरस्टार रजनीकांत ने अपना फैसला सुना दिया है। अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, “यदि ऐसे हालातों में राज्य में शराब की दुकाने फिर से खुलती है तो AIADMK को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता में आने का सपना नहीं देखना चाहिए। सरकार को अपना कोष भरने के लिए अन्य साधन तलाशने के प्रयास करने चाहिए।”
सुप्रीम कोर्ट का इस पूरे मामले पर फैसला आना अभी बाकी है। फिलहाल राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी चालू है। उम्मीद है सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक पार्टी रजनीकांत की इस धमकी को हल्के में बिल्कुल नहीं लेंगे। तमिलनाडू में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसमें रजनीकांत का रोल बेहद अहम रहने वाला हैं। रजनीकांत वहाँ की जनता के लिए भगवान से कम नहीं है, ऐसे में सभी जानते है कि वे अकेले सरकार का तख्तापलट रखने का दम रखते हैं।
Image Attribution: Dani Charles, Silverscreen Media Inc. (https://silverscreen.in) / CC BY-SA