रायपुर | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार की देर रात भीषण मुठभेड़ हुई। राजनांदगांव के पारधोनी गांव में एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि, इस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान की भी जान चली गई है। मारे गए चार नक्सलियों में से दो पुरुष और दो महिला नक्सली थी। वहीं इस मुठभेड़ में शहीद हुआ जवान पुलिस में (SI) एसआई के पद पर तैनात था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नक्सली सुर पुलिस के बीच शुक्रवार की रात को मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनांदगांव के सहायक पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल ने कहा कि चार नक्सलियों के शव और 1 एके -47 राइफल, 1 एसएलआर हथियार और दो .315 बोर राइफल बरामद कर लिए गए हैं।
नक्सलियों से यह मुठभेड़ मानपुर पुलिस थाना सीमा के तहत पारधोनी गांव के पास हुई। आपको बता दें कि नक्सली और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ ठीक उसी जगह पर हुई है जहां साल 2009 में 12 जुलाई को हुई मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक समेत 29 पुलिसकर्मी मारे गए थे।