उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेश पर लॉकडाउन के बीच अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मंदिर के आस पास लगे सीआरपीएफ कैंप के लोहे के सघन को कुछ ही समय पहले हटाया गया था। जिसके बाद अब भूमि को समतल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। भूमि को समतल करने का कार्य लार्सन एंड ट्रबो के इंजीनियरों और स्थानीय पीडब्ल्यूडी की टीम को दिया गया है।
मंदिर का कार्य पुनः शुरू होने के साथ ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारी भी तेज़ कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही राम लला के भूमि पूजन की तारीख का भी ऐलान किया जा सकता है। इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा है कि राम जन्मभूमि का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। मंदिर निर्माण स्थल पर बैरीगैड हटा कर भूमि को समतल करने का काम किया जा रहा है।
चंपत राय ने आगे कहा ‘भगवान राम की मूर्ति को उनके निवास स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। मंदिर के निर्माण के लिए भूमि को साफ किया जा रहा है। पूर्ण कार्य मंदिर के ट्रस्ट के अन्य सदस्यों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया जा रहा है। जल्द ही मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा।’
गौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर पर फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य तीसरे चरण में शुरू कर दिया गया हैं। नवरात्र के महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जाकर मंदिर निर्माण के कार्य का जायजा लिया था। वहीं अब सरकार के आदेश पर गर्भगृह के चारों ओर लगी पाईप की घेरा बंदी और लोहे की जालियों को हटाकर भूमि को समतल करके साफ़ करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Image Source: Tweeted by @myogiadityanath