विशाखापट्टनम की रबड़ फैक्ट्री में दोबारा से लीक हुई गैस, मौके पर पहुँची 50 फायर ब्रिगेड टीम

0
362

विशाखापट्टनम | आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से गैस रिसाव की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा कि ये रिसाव दोबारा से उसी टैंकर से हो रहा है, जिसमें कल रिसाव हुआ था। मौके पर फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियाँ पहुँच चुकी हैं और साथ ही वहाँ आस-पास के इलको को खाली कराया जाने लगा है। विशाखापट्टनम के जिला फायर ऑफिसर संदीप आनंद ने बताया कि- “जिस टैंकर से बीते दिन Styrene लीक हुई थी, उसी से फिर से गैर का रिसाव हो रहा है। फायर ब्रिगेड की लगभग 50 टीमें मौजूद हैं और एनडीआरएफ की मदद से ऑपरेशन जारी है।

हमने एहतियात के तौर पर दो-तीन किलोमीटर की रेडियस में आने वाले गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है।” बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के हुए गैस लीक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी केम द्वारा संचालित एलजी पॉलीमर्स के कारखाने में गैस रिसाव तड़के ढाई बजे के आसपास हुआ, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। गैस तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई। चीख-पुकार मचने से जब तक लोगों की आंख खुली तब तक कई लोग गैस के प्रभाव में आ चुके थे।

यहां तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले करीब 250 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। गैस के कारण जानवर और पक्षी भी बेहोश हुए हैं। गैस लीक के कारणों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है। इस घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेतगृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है।

Image Source: Tweeted by @RapidResponse

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here