सोशल मीडिया पर #BoysLockerRoom चैट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इंस्टाग्राम पर ‘बॉयज लॉकर रूम’ नाम के ग्रुप की चैट लीक होने के बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। और वे लड़कों के खिलाफ सख्त सज़ा की मांग कर रहे है। वहीं दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग ने तुरंत कर्रवाई करते हुए इस चैट ग्रुप से जुड़े 21 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस पर बॉलीवुड सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। स्वरा भास्कर ने इस ग्रुप के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘#boyslockerroom हमें ये कहानी बता रही है कि कैसे कम उम्र में ही लड़कों में पुरूषवादी जैसी जहरीली सोच शुरू होती है।
#boyslockerroom a telling tale of how toxic masculinity starts young! Underage boys gleefully planning how to rape & gangrape minor girls. Parents & teachers must address this with those Kids.. Not enough to ‘hang rapists’ .. we must attack the mentality that creates rapists! https://t.co/Jw4cFQ9gXM
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 5, 2020
कम उम्र के लड़के यहां पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और सामूहिक यौन शोषण की प्लानिंग कर रहे है। यह परिवारों और टीचर्स के लिए सोचने वाली बात है कि वो इन बच्चों के साथ उनकी इस सोच के बारे में कैसे बात करेंगे। स्वरा ने लिखा कि रेप जैसे अपराधों के लिए सिर्फ रेपिस्ट को फांसी दे देना काफी नहीं है, हमें रेपिस्ट की सोच को खत्म करना होगा। हमे उस सोच पर वार करना होगा, जो किसी पुरुष को दुष्कर्मी बनाती है। परिवार को और टीचर्स को इन बच्चों के साथ उनकी इस सोच के बारे में बातचीत करनी चाहिए। ऐसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सिर्फ दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाना काफी नहीं है।
Image Source: Tweeted by @THEOFFICIALB4U