इस समय भारत समय पूरे विश्व में कोरोनावायरस बेहद तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लेकिन एक चीज है जो इस वायरस से भी ज्यादा तेजी से फैल रही है और जिसे जल्द से जल्द रोकना बेहद जरूरी है, वो है फेक न्यूज़। इन दिनों सोशल मीडिया फेक न्यूज़ फैलाने का नया अड्डा बन गया है। Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter और TikTok जैसे तमाम प्लेफॉर्म्स पर इन दिनों बड़ी मात्रा में फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है। इस प्रकार की गलत ख़बरों और अफवाहो को रोकने के लिए टिकटॉक ने एक नई मुहीम शुरू की है, जिसका नाम है ‘मत कर फोरवर्ड’।
India faces a huge crisis at the moment and @imVkohli, @kritisanon, @ayushmannk, and Sara Ali Khan have joined hands with us to fight it. Be a part of the solution – #MatKarForwardhttps://t.co/AiTCLNIaDg#TikTokIndia #TikTok pic.twitter.com/ObL0ab4YAE
— TikTok India (@TikTok_IN) May 4, 2020
इस मुहीम में टिकटॉक ने अपने साथ विराट कोहली, आयुष्मान खुराना, क्रीति सेनन और सारा अली खान को जोड़ा है। इन चारो कलाकारो ने मिलकर डेढ़ मिनट की एक वीडियो बनाई है, जिसमें वे लोगों को बता रहे हैं कि एक फेक न्यूज़ से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। यह वीडियो निर्देशक अनुराग बासु ने डायरेक्ट की है। टिकटॉक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट की है। केवल भारत में ही टिकटॉक यूज़र्स की संख्या 20 करोड़ के पार है।
कंपनी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि वे यह मुहीम बड़े लेवल तक ले जाना चाहते है। फिलहाल वह दूदर्शन और कुछ निजी चैनल्स से बात कर रहे है, जिनपर यह वीडियो दिखाया जाएगा। इस वीडियो का मुख्य मकसद फेक न्यूज़ के प्रति लोगों को आगह करना है। कंपनी ने यह भी कहा कि फेक न्यूज़ बेहद नुकसानदेह होती है, जो हमे गलत जानकारी देती है। साथ ही इससे जन समुदाय के बीच विश्वास भी कमजोर हो जाता है। हमारी टीम भी अपने सभी रीडर्स से अपील करती है कि बिना सही जानकारी के और आप भी कोई गलत खबर फोरवर्ड मत किया कीजिए।