Google Map भी करेगा आप की पैसा कमाने में मदद, आप भी जानिए कुछ खास ट्रिक्स

0
873

Google हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। Google के बिना दुनिया की कल्पना करना भी ज्यादातर लोगों के लिए मुमकिन नहीं है। गूगल का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एक फीचर है गूगल मैप (Google Map)। ज्यादातर लोग घूमने के वक्त, किसी अनजान जगह, या अधिक व्यस्तम शहरों में गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। गूगल भी इसे अपने यूजर्स के लिए लगातार अपडेट करता रहता है। अंजान रास्तों में अगर आपके पास Google Map है तो आप कहीं भी रास्ता नहीं भटकेंगे। हम आज आपको गूगल मैप की ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनसे आप मैप को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। और यही नहीं आप गूगल मैप के साथ जुड़कर पैसा भी कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको क्या करना है, आप ऑफलाइन मैप के किसी भी हिस्से को अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस मैप को आप नेटवर्क या इंटरनेट ना होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट होता है, आपका मैप अपने आप अपडेट हो जाता है।

खुद सेट करें अपना अड्रेस

Google Map पर आप अपने घर का अड्रेस, ऑफिस का अड्रेस या फिर रिश्तेदारों का अड्रेस भी ऐड कर सकते हैं। जिससे आपको बार-बार रास्ता ना भटकना पड़े। इससे आपको नैविगेशन में भी काफी मदद मिलती है। अगर आप कहीं घूमकर आए हैं और वहीं दोबारा भी जाना चाहते हैं लेकिन रास्ता आपको याद नहीं है तो गूगल मैप आपका काम बेहद ही आसान कर देगा

लोकल गाइड बन कमाएं पैसे

इसके जरिए अगर आप गूगल के मैप को बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो इसके बदले गूगल आपको पैसे भी देता है। इसके लिए बस आपको आपके आस-पास की जगहों को Google Map पर एकदम सही-सही ऐड करना है।