नई दिल्ली | वैश्विक अर्थव्यवस्था में गहरी मंदी के बीच दुनियाभर के देशों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को खोलने का दबाव बढ़ता जा रहा है। जबकि विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि लॉकडाउन की ढील मिलते ही कोरोना प्रसार में नाटकीय रूप से विस्तार हो सकता है। रविवार को कुछ देशों में कोरोना के प्रसार में कमी तो कई देशों ने चिंताजनक स्थिति में प्रसार देखा गया है। अमेरिका में एक दिन में 10 हजार नए मामले सामने आए हैं। रूस में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।
उधर, इटली, ब्रिटेन, स्पेन, चीन, हांगकांग में मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। जबकि भारत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद रविवार को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2,600 नए केस दर्ज हुए हैं। इटली में कोरोना से बीते 24 घंटे में 174 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद इटली ने रविवार को सबसे कम मौत होने की सूचना दी है। इन सबके बीच इटली ने लॉकडाउन के कठोर प्रतिबंधों में ढील के संकेत दिए हैं।
सोमवार से इटली में कई पार्क और सार्वजनिक उद्यानों को जनता के लिए खोल दिया गया। दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से मरने वालों की संख्या 2 लाख 44 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख 83 हजार के पार जा चुकी है। पुरी दुनिया में 11 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।