कोरोना के संकट से लड़ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव के लिए राहत भरी खबर

0
407

कोरोना के संकट से लड़ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए राहत भरी खबर आई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर खतरा मंडराता दिख रहा है। दरसल, भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करते हुए चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराना होगा। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा। सारी प्रक्रिया 27 मई तक पूरी हो जाएगी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई स्थित राज भवन में मुलाकात की। 20 मिनट तक चली बैठक में ठाकरे ने महाराष्ट्र राज्य के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल को बधाई दी और बदले में शुभकामनाएं स्वीकार की।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने निर्वाचन आयोग से विधान परिषद की नौ ख़ाली सीटों पर जल्द-से-जल्द चुनाव करवाने का आग्रह किया, उनका ये अनुरोध राज्य मंत्रिमंडल की इस अनुशंसा के बाद आया है जिसमें राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद के लिए नियुक्त करने के लिए उनका नाम बढ़ाएँ। राज्यपाल कोश्यारी ने चुनाव आयोग को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र ने लॉकडाउन में कई तरह की ढील देने की घोषणा की है। उन्होंने पत्र में लिखा, “ऐसी स्थिति में निश्चित दिशा निर्देशों के तहत इन चुनावों को करवाया जा सकता है।” पत्र में ये भी लिखा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं और उनको 27 मई से पहले विधान परिषद का सदस्य बनाया जाना ज़रूरी है। चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के कारण इन नौ सीटों पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। आम परिस्थितियों में सामान्य लगने वाले ये चुनाव मुख्यमंत्री उद्धव की वजह से दिलचस्प हो गए हैं ।

Image Source: Tweeted by @OfficeofUT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here