कर्मचारियों को पुनः काम पर लौटने के लिए जरूरी है आरोग्य सेतु एप्प की ‘हां’

0
374

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संकट से निजात पाने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प की मदद से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सामान्य जन को आवश्यक सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। कोविड-19 पॉजिटिव केस के पास आ जाने पर यह एप्लिकेशन तुरन्त ही आपको सूचित कर देता है। देश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अपील की थी। आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति चिकित्सा परीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गए रजिस्टर में शामिल होगा और एप पर भी इस सूचना को अपडेट किया जायेगा।

इस एप से कोविड -19 संक्रमण के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्ति अथवा क्षेत्र को दूसरे लोगों को अलग करने (क्वारंटाइन ) के लिए सरकार को समय पर कदम उठाने में मदद मिलेगी। “सरकार ने कहा कि एप्प में उपयोगकर्ताओं की जानकारी किसी से साझा नहीं की जाएगी और प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऑफिस निकलने से पूर्व कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप्प की मदद से यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि एप्प सुरक्षित दिखा रहा है तो तभी घर से निकलना होगा। अगर एप्प खतरा दिखा रहा हो तो ऑफिस न आकर 14 दिनों तक स्वयं को सेल्फ आइसोलेशन में रखे। जिससे कि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके।संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा की इस निर्देश का पालन उचित रूप से किया जा रहा है या नही। विभिन्न मंत्रालय या विभाग इस तरह के निर्देश अपने अधीन आने वाले ऑटोनामस/पीएएसयू को जारी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here