इस समय हर व्यक्ति की जुबान पर केवल एक ही सवाल है कि दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति कब मिलेगी। प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग घबरा रहे हैं और खुद को सुरक्षित रखने के पूरे प्रयास भी कर रहे हैं। इसी बीच सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने दावा किया है कि 22 मई तक भारत से कोरोना का कहर 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। वहीं 1 जून तक भारत कोरोनावायरस पर 99 फीसदी तक काबू पा लेगा और 26 जुलाई तक भारत कोरोना मुक्त देश बन जाएगा।
सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की है। सीधे शब्दों में कहे तो रोजाना आने वाले नए केस, इससे होने वाली मौते और कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने वाले लोगों की स्टडी के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व से कोरोना वायरस का कहर 9 दिसंबर को खत्म हो सकता है, वहीं 30 मई तक दुनिया को कोरोना से 97 प्रतिशत तक मुक्ति मिल जाएगी।
सिंगापुर ने अपनी इस रिसर्च में केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देशों को भी शामिल किया है। इसी रिपोर्ट में दावा किया है कि फ्रांस, जर्मनी और इटली में मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें की पूरे विश्व में अभी तक कोरोना वायरस से 2 लाख 30 हज़ार से अधिक मौते हो चुकी है। वहीं भारत में भी मौत का आंकड़ा 1100 की संख्या पार कर चुका है।