वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। एक तरफ जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में तेज़ी से बढ़ती जा रही है तो वहीं इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी तेज़ी से बढ़ रही है। कोरोना की रिकवरी दर भारत में 23.3 हो गयी है। अभी तक कोरोना से संक्रमित 7027 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है।
कुल सकारात्मक मामले : 29,435
सक्रिय चिकित्सा देखरेख में : 21,632 मामले
स्वस्थ हुए हैं : 6,868
स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत : 23.3%पिछले 24 घंटों में 684 ठीक हुए हैं और 1,543 नए मामले दर्ज किए गए हैं @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/W4CPzkQb1I
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 28, 2020
हालाँकि COVID 19 ने 30 हज़ार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि 1000 से ज्यादा लोग अभी तक अपनी जान गवां चुके है। भारत सरकार की आधारिक वेबसाइट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि पिछले 28 दिनों में करीब 17 जिलों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘WHO के आंकड़ों से पता चलता है कि 20 देशों की संयुक्त जनसंख्या, जहां अधिकतम COVID19 मामले पाए गए हैं, वे भारत की जनसंख्या के लगभग समान हैं और इन देशों ने मिलकर भारत में दर्ज मामलों की संख्या 84 गुना बताई है।’ मंत्रालय ने आगे कहा ‘उन 20 देशों की तुलना में जहां अधिकतम COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, भारत में इन 20 देशों में होने वाली मौतों की कुल संख्या के केवल 1/200 गुना मौतों ही दर्ज की गयी है।
Image Source: Tweeted by @PIB_India