भारत में तेज़ी से ठीक हो रहें है कोरोना के मरीज, 23.3 प्रतिशत की दर से अभी तक ठीक हुए इतने लोग

0
449

वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। एक तरफ जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में तेज़ी से बढ़ती जा रही है तो वहीं इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी तेज़ी से बढ़ रही है। कोरोना की रिकवरी दर भारत में 23.3 हो गयी है। अभी तक कोरोना से संक्रमित 7027 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है।

हालाँकि COVID 19 ने 30 हज़ार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि 1000 से ज्यादा लोग अभी तक अपनी जान गवां चुके है। भारत सरकार की आधारिक वेबसाइट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि पिछले 28 दिनों में करीब 17 जिलों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘WHO के आंकड़ों से पता चलता है कि 20 देशों की संयुक्त जनसंख्या, जहां अधिकतम COVID19 मामले पाए गए हैं, वे भारत की जनसंख्या के लगभग समान हैं और इन देशों ने मिलकर भारत में दर्ज मामलों की संख्या 84 गुना बताई है।’ मंत्रालय ने आगे कहा ‘उन 20 देशों की तुलना में जहां अधिकतम COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, भारत में इन 20 देशों में होने वाली मौतों की कुल संख्या के केवल 1/200 गुना मौतों ही दर्ज की गयी है।

Image Source: Tweeted by @PIB_India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here