कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

0
485

नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लॉकडाउन के चलते देश को हो रहे गम्भीर आर्थिक नुक़सान की तरफ़ प्रधानमंत्री का ध्यान खींचने की कोशिश की है। सोनिया गांधी ने मोदी को लिखे पत्र के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की चिंताओं को दोहराया और निवारण के लिए पांच सुझाव भी दिए हैं।

इस चिट्ठी में सोनिया गांधी ने लिखा कि लॉकडाउन की एक दिन की कीमत सेक्टर्स पर 30 हजार करोड़ की चोट कर रहा है। ज्यादातर एमएसएमई को जो भी ऑर्डर मिले थे अब वो समाप्त हो चुके हैं। जिसका असर अब उनके कामकाज पर नजर आएगा। एमएसएमई से 11 करोड़ लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है, लिहाजा आर्थिक संकट के इस दौर ने इस सेक्टर को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दिशा में विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया है।

कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण देश में पिछले 24 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है। अभी ये लॉकडाउन आगामी 3 मई तक जारी रहेगा। लॉकडाउन के चलते देश को काफ़ी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में इस वक़्त आर्थिक मंदी की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here