बडी खबर – 3 मई के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, जानें मोदी सरकार का पूरा प्लान क्या है?

0
4342
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा हैं। केन्द्र सरकार ने अभी तक कोरोनो वायरस लॉकडाउन को 3 मई के बाद बढ़ाने की चर्चा शुरू नहीं की है। सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन प्रतिबंधों में मिलने वाली संभावित छूट सशर्त होगी। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि सरकार के लिए अभी यह संभव नहीं था कि ट्रेन और उड़ान सेवाएं 3 मई के बाद जल्द ही शुरू कर दी जाएं। हालांकि शहर के भीतर यात्रा के लिए अनुमति दी जा सकती है।

बताया गया है कि सरकार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को आम जीवन का हिस्सा बनाने जा रही हैं और घरों से बाहर निकलने के इच्छुक लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर सकती है। सरकार ने अभी तक विवाह और धार्मिक कार्यों के दौरान जुटने वाली भीड़ को अनुमति देने के लिए कोई योजना भी नहीं बनाई गई है। आवश्यक चीजों की बिक्री वाली दुकानों का संचालन जारी रहेगा, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्पर सरकार द्वारा देश में विभिन्न क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर मूल्यांकन करने की संभावना है।

यह भी संभावना व्यक्त की गई है कि सरकार द्वारा चिन्हित ग्रीन जोन वालों को कुछ छूट दे दी जाएगी जबकि रेड जोन में छूट वहां की स्थिति के आँकलन के अनुसार दी जाएगी। क्योंकि कई शहरों में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि सरकार की राय है कि भारत में स्थिति का सही विश्लेषण 15 मई के बाद ही किया जा सकता है।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here