फिल्मी सितारों के बीच हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर होड़ लगी रहती है। कभी फिल्मों में कमाई को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर फोलोअर्स को लेकर सुपरस्टार्स के बीच जंग आम बात है। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने मंगलवार को ट्वीटर पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। ट्वीटर पर उनके फोलोअर्स की संख्या 4 करोड़ के पार हो गई है। सलमान यह उपलब्धि हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन के बाद दूसरे भारतीय अभिनेता बन गए है।
फिलहाल बिग बी इस दौड़ में सबसे आगे है और ट्वीटर पर उनके फोलोअर्स की संख्या 4 करोड़ 15 लाख है। सलमान खान के बाद तीसरे नंबर पर शाहरुख खान और चौथे नंबर पर अक्षय कुमार का नंबर आता है। एसआरके के ट्वीटर पर 3 करोड़ 99 लाख फोलोअर्स है और उम्मीद है जल्द ही वे भी 4 करोड़ सब्सक्राइबर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार के ट्वीटर पर 3 करोड़ 54 लाख फोलोअर्स है।
ट्वीटर पर फोलोअर्स की संख्या 4 करोड़ हो गई है इसके अलावा सलमान खान के फैंस उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी फोलो करते है। फेसबुक पर सलमान खान नंबर एक पायदान पर है, जहां उनके फोलोअर्स की संख्या 3 करोड़ 70 लाख है। वहीं इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 10 लाख फोलोअर्स के साथ सलमान खान दूसरे नंबर पर आते है। हाल ही में दबंग खान ने अपना यू-ट्यूब चैनल भी लॉन्च कर दिया है और वहां भी उनके फोलोअर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया सलमान के नए गाने ‘प्यार करोना’ को भी लोग पसंद कर रहे है।