कोरोना से निपटने के लिए केंद्र ने 15000 करोड़ के राहत पैकेज को दी मंजूरी, सभी स्वास्थ्य कर्मी को मिलेगा बीमा कवर

0
426

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई अहम फैसलों पर मोहर लगाई गई। जिसमें स्वास्थ्य प्रणाली राहत पैकेट के तहत 15,000 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी गई है। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में ‘भारत कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार कोविड 19 की जंग के लिए स्वीकृत की गई इस राशी का प्रयोग तीन चरणों में किया जाएगा। कुल राशि में से 7 हजार 774 करोड़ रुपये को तत्काल COVID-19 इमरजेंसी रिस्पांस के लिए उपयोग में लाया जाएगा। जबकि शेष धन का प्रयोग मिशन मोड दृष्टिकोण के तहत एक से चार वर्ष तक किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना के लिए समर्पित अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए राज्यों को पैकेज के तहत तीन हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

वहीं COVID 19 परीक्षण को बढ़ाने के लिए 13 लाख नई किटों की खरीद के आदेश दिए गए हैं। खास बात ये है कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज” के तहत बीमा कवर देने की भी घोषणा की गई है। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में इस समय 723 अस्पताल है, जिनमें 1,86,000 आइसोलेशन बेड, 4000 आईसीयू बेड और 12,190 वेंटिलेटर हैं। कोविड 19 के खिलाफ उपयोग में लाने वाली इन सभी चीजों को 3 महीने के अंतराल में ही तैयार कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here