130 करोड़ की जनसंख्या होने के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कोरोना के संक्रमण को रोकने का उदाहरण दिया है, उसकी तारीफ आज कई बड़े देश कर रहें है। यही कारण है कि एक बार फिर पीएम मोदी की लोकप्रियता का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। कोरोना के संकट के बीच लोकप्रियता के मामले में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लीडर्स के पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में बताया गया है कि पीएम मोदी इस वैश्विक महामारी के बीच भी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लोकप्रियता के मामले में काफी आगे है।
अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक 14 अप्रैल को पीएम मोदी की रेटिंग 68 प्रतिशत बताई गई है जो कि साल की शुरुआत में 62 प्रतिशत थी। वहीं अगर डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उनकी लोकप्रियता 3 प्रतिशत गिर गई है।
दरअसल कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारत सरकार ने स्थिती को संभाला है, उसके बाद हर किसी की नजर भारत और पीएम मोदी पर ही है। पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ने का यही कारण है। पीएम मोदी लगातार इस मुश्किल समय में दूसरे देशों की मदद भी कर रहें है। कुछ ही समय पहले उन्होनें जरूरी दवाइयों के निर्यात से प्रतिबंध हटाया था जिसका हर किसी ने स्वागत किया था। दूसरी तरफ लॉकडाउन और मोदी सरकार द्वारा उठाए गए आक्रामक कार्यों के सख्त आदेशों ने कई लोगों की जान भी बचाई है।
Image Source: Tweeted by @airnewsalerts