कोरोना वायरस के चलते देश भर में जारी व्यापिक लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार के आदेश पर भारत में फ़िल्मी सितारों, खिलाडियों और राजनेताओं की ओर से मध्यम और गरीब परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। हवाई उड़ानों के जरिये भी देश के विभिन्न राज्यों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है। हवाई उड़ानों के तहत चिकित्सक कार्गो पर भी जोर दिया जा रहा है। अभी तक 301 लाइफलाइन उड़ानों ने लॉकडाउन अवधि के दौरान देश भर में 507 टन चिकित्सा आपूर्ति की है। इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से दी गयी है।
भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया ‘184 उड़ानें एयर इंडिया और एलायंस एयर द्वारा संचालित की गई हैं। पवन हंस लिमिटेड सहित हेलीकाप्टर सेवाएं जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, द्वीप और उत्तर पूर्व क्षेत्र में परिचालन कर रही हैं और महत्वपूर्ण चिकित्सा कार्गो और रोगियों को ले जा रही हैं। अभी तक लाइफलाइन उडान की उड़ानों ने देश के दूरदराज के हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा कार्गो के परिवहन के लिए तीन लाख किलोमीटर हवाई दूरी तय की है।
लाइफलाइन उड़ान की ओर से उत्तर पूर्व क्षेत्र, द्वीप क्षेत्रों और पहाड़ी राज्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमे एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना ने मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तर-पूर्व और अन्य द्वीप क्षेत्रों के लिए सहयोग किया है। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल तक पवन हंस 6537 किलोमीटर की दूरी तय कर 1.90 टन माल ढो चुका है। लाइफलाइन उड़ान के कार्गो में मास्क और दस्ताने समेत PPE किट्स जैसे उत्पाद शामिल हैं।
Image Source: José Luis Celada Euba / CC BY-SA