लॉकडाउन के दिनों में एक ओर जहां सभी सितारें अपने घरो पर रहकर आराम कर रहे है, वहीं दूसरी ओर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) विवादों में फंसते नज़र आ रहे है। उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक केस दर्ज कराया गया है। कपिल शर्मा के खिलाफ उनके सीरियल ‘नरक व स्वर्ग के दवार’ में देवी-देवताओं का अपमान करने और उपहास उड़ाने के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार 28 मार्च को उनके इस सीरियल का 126वां एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया गया था, जिसमें कथित रुप से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
यह केस मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले कालीबाड़ी रोड़ स्थित संजीव कुमार ने दर्ज कराया है। संजीव कुमार पेशे से एक वकील है। कपिल (Kapil Sharma) के खिलाफ इस केस की पहली सुनवाई 4 मई को सीजेएम मुकेश कुमार द्वारा की जाएगी। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब कपिल शर्मा किसी कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसे है। इससे पहले कभी ट्वीटर पर विवादास्पद ट्वीट को लेकर तो कभी टैक्स चोरी के आरोप में वह मुसीबत में फंसते रहे है। इसके अलावा सुनील ग्रोवर के साथ हवाई जहाज में हुए वाद-विवाद के कारण भी कपिल शर्मा काफी सुर्खियों में रहे थे।