‘द फर्स्ट अमेरिकन’ नाम से मशहूर बेंजामिन फ्रेंकलिन (Benjamin Franklin) अमेरिका के प्रमुख संस्थापकों में से एक थे। वह एक महान आविष्कारक, वैज्ञानिक, दार्शनिक और लेखक भी थे। अमेरिका को आज़ादी दिलाने में उनकी भूमिका को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने मात्र 22 वर्ष की उम्र में अपनी पहली कंपनी ‘द पेंस्लिवेनिया गैजेट’ की शुरूआत कर दी थी। इस बात की खोज भी उन्होंने की ही की थी बादलों के गर्जन से आने वाली लाइट वास्तव में बिजली ही होती है। इसके अलावा उन्होंने रॉकिंग चेयर और बाइफोकल समेत अन्य कई आविष्कार किए। लेकिन क्या आप जानते है इतने आविष्कार करने वाले महान बेंजमिन फ्रेंकलिन के ऊपर मर्डर के आरोप भी लग चुके है।
सन 1757 से 1776 तक बेंजामिन फ्रेंकलिन (Benjamin Franklin) लंदन के 36, क्रेवन स्ट्रीट स्थित घर में रहे थे। तकरीबन दो दशक तक इस घर में रहने वाले फ्रेंकलिन ने अमेरिका के आज़ाद होने के बाद यह घर छोड़ दिया था और वह अमेरिका ही सेटल हो गए थे। इसके बाद कई सालों तक वह घर बंद पड़ा रहा। लेकिन 200 से भी अधिक वर्ष के बाद सन 1998 में ‘फ्रेंड्स ऑफ बेंजमिन फ्रेंकलिन’ नाम की एक संस्था ने लंदन स्थित उनके इस घर को म्यूज़ियम बनाने का फैसला किया। म्यूज़ियम बनाने के दौरान उनके घर की मरम्मत की जा रही थी और उसी समय उनके घर के बेसमेंट से कुछ ऐसी चीजें मिली, जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए थे।
उनके बेसमेंट से एक मनुष्य की थाई की हड्डी मिली थी। और ज्यादा खोजबीन करने पर वहाँ कुल 1200 हड्डियां पाई गई थी। ये हड्डियां अलग-अलग मनुष्यों की थी, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल थी। वे सभी हड्डियां बेंजामिन फ्रेंकलिन के समकालीन की ही थी। पहली नज़र में देखे जाने पर सभी को लगा कि बेंजामिन फ्रेंकलिन एक सीरियल किलर थे और लोगों को मारकर वे अपने बेसमेंट में छिपाया करते थे। लेकिन जब उन हड्डियों की अच्छे से जाँच-पड़ताल की गई तो पाया गया उन हड्डियों पर छेद किए गए थे और साथ ही सभी हड्डियों पर कुछ विशेष प्रकार के दाग-धब्बे और निशान बने हुए थे।
और पढ़ें: बेंजामिन फ्रेंक्लिन के विचार
उन छेद और दाग-धब्बों के निशान को देखकर यह साफ हो गया था कि ये किसी सीरियल किलर का काम नहीं है। इन हड्डियों को एनाटॉमी रिसर्च (शारीरिक रचना से जुड़ा विज्ञान) के लिए वहाँ पर रखा गया था। 2003 में आई ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार बेंजामिन फ्रेंकलिन के दोस्त विलियम ह्यूसन उस घर के बेसमेंट में एक अवैध एनाटॉमी स्कूल चला रहे थे। विलियम ह्यूसन एक बड़े एनाटोमिस्ट थे और इसी को लेकर वह अपना स्कूल खोलना चाहते थे। लेकिन वह जानते थे कि उन्हें इसकी परमीशन नहीं मिलेगी, तो बेंजामिन फ्रेंकलिन के घर के बेसमेंट में ही उन्होंने अपना रिसर्च सेंटर बना लिया और एक एनाटॉमी स्कूल चलाना शुरू कर दिया।
लेकिन एक बात आज भी विवाद का विषय बनी हुई है कि विलियम ह्यूसन के इस एनाटॉमी स्कूल के बारे में बेंजामिन फ्रेंकलिन जानते थे या नहीं। क्योंकि अगर फ्रेंकलिन इस बारे में जानते होते तो वह कहीं ना कहीं अपनी किताबों में इसका ज़िक्र जरूर करते। बाद में ‘फादर ऑफ हेमाटोलॉजी’ के नाम से मशहूर हुए विलियम ह्यूसन की 1774 में इन्फेक्शन के कारण मौत हो गई थी। और इस अवैध स्कूल और हड्डियों से संबंधित सभी बातें मानो उन्हीं के साथ ही दफन हो गई थी। हालांकि इन बातों से साफ जाहिर है कि बेंजामिन फ्रेंकलिन (Benjamin Franklin) सीरियल किलर नहीं थे और यकीनन उनके चाहने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है।