सीएम योगी के पिता का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
497
Bole India

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने अपनी अंतिम सांस ली है। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहें आनंद सिंह बिष्ट ने 89 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Science) ने सोमवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि अब सीएम योगी का पिता का शव दिल्ली से उत्तराखण्ड ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा। फिलहाल अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है।

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट पिछले एक महीने से एम्स में भर्ती थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत अचानक बिगड़ती जा रही थी। जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। एम्स डॉक्टर्स की माने तो वह किडनी और लिवर की समस्या से जूझ रहे थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि जब सीएम योगी को इस बात की सूचना दी गई तो वह टीम-11 की मीटिंग कर रहें थे। हैरान करने वाली बात ये थी कि उन्होनें ये समाचार मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं और अपने काम को पहले तवज्जो दी।

वहीं अगर सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह की बात करें तो उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर होने के बाद से ही वह यमकेश्वर के अपने पंचूर गांव में ही रह रहे थे। हालांकि बचपन में ही सीएम योगी के घर छोड़ने की वजह से उनकी मुलाकात अपने बेटे से ज्यादा नहीं हुई। लेकिन सीएम योगी अकसर अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट को याद किया करते थे। उन्होनें चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्हें कई बार याद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here