टॉम एंड जेरी के निर्देशक जीन डाइच का 95 वर्ष की उम्र में निधन, चार बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए हुए थे नॉमिनेट

0
725

बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून सीरियल ‘टॉम एंड जेरी’ (Tom and Jerry) के निर्देशकों में से एक ‘जीन डाइच’ (Gene Deitch) का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हाल ही में उनके एक पब्लिशर पीटर हीमल ने यह जानकरी साझा करते हुए बताया कि, जीन का निधन 16 अप्रैल को प्राग स्थित उनके अपार्टमेंट में हो गया था। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु के कारण का खुलासा नहीं किया गया है। जीन अपनी दूसरी पत्नी ज़ीडेनका (Zdenka Deitchova) और तीन बच्चों के साथ रहते थे।

जीन का जन्म 8 अगस्त, 1924 को शिकागो में हुआ था। 1959 में वे कुछ दिन के लिए प्राग घूमने आए थे। लेकिन यहां उनकी मुलाकात ज़ीडेनका के साथ हुई और उन्होंने वहीं बसने का फैसला कर लिया। जीन ने अपने करियर की शुरूआत नॉर्थ अमेरिका में ड्राफ्टमैन की नौकरी से की थी। लेकिन कुछ समय में ही उन्हें स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एनीमेशन की दुनिया में कदम रखा और पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया।

जीन ने अपनी लाइफ में कई एनिमेटिड शोज़ और मूवीज़ डायरेक्ट की है। उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें 4 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। 1960 में आई उनकी एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म ‘मुनरो’ (Munro) के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है। जीन ने टॉम एंड जेरी के कुल 13 एपिसोड्स डायरेक्ट किए थे। इसके अलावा पोपये द सेलर मैन (Popeye the sailor man) के भी कुछ शोज़ वे डायरेक्ट कर चुके है। साल 2004 में एनिमेशन की दुनिया में अमुल्य योगदान देने के लिए उन्हें ‘विनसर मैके अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here