भारत में कोरोना संक्रमण को तेज़ी से फैलाने का आरोप झेल रहे तब्लीगी जमात की हर तरफ निंदा हो रही हैI भारत के कुल संक्रमित लोगों में से 30% से भी अधिक वही लोग हैं जो पिछले महीने हुए दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के तब्लीगी मरकज़ में शामिल हुए थे या उनके संपर्क में आए हैंI इस बीच तकरीबन 2461 से अधिक वो लोग पहचाने गए हैं जो उत्तर प्रदेश से उस मरकज़ में शामिल हुए थे। वहीं, 1 फरवरी के बाद तब्लीगी मरकज़ से उत्तर प्रदेश आए 325 विदेशी जमाती भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इनमें 259 विदेशियों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन, एपिडेमिक एक्ट, फॉरेन एक्ट व वीज़ा नियमों के उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए हैं।
मरकज़ में हिस्सा लेने न सिर्फ अलग-अलग शहरों से लोग आए थे बल्कि विदेशों से भी सैकड़ों की तादाद में मज़हबी लोगों की इसमें सम्मिलित होने की पुष्टि की गई है। इस सम्मलेन में आए विदेशी जमातियों पर ये आरोप है कि वो भारत आए तो थे टूरिस्ट वीज़ा पर लेकिन जब देश के अलग-अलग राज्यों की मस्जिदों पर छापेमारी की गई तो वहां इनकी बड़ी संख्या मिली जो चोरी-छुपे वहां मज़हबी गतिविधियों में शामिल थे। ऐसे में उस क्षेत्र की पुलिस पर भी सवालिया निशान लग जाते हैं कि कैसे ये विदेशी जमाती बिना उन्हें सूचित किए मस्जिदों में रह रहे थे। देश के विभिन्न राज्यों में पकडे गए इन विदेशी जमातियों को अपना क्वारंटाइन पूरा कर लेने के बाद अब उन्हें पुलिस सलाखों के पीछे डालने की योजना पर कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश एवं बिहार की पुलिस इन विदेशी जमातियों को अब क्वारंटाइन पूरा कर लेने के बाद अब अपनी गिरफ्त में लेती हुई दिख रही है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो बहराइच में क्वारंटाइन अवधि खत्म करने के बाद 11 अप्रैल को 17 विदेशी नागरिकों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं, इसी के साथ और भी जिलों की पुलिस अपने यहाँ पकड़े गए विदेशियों को उनके क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे जिससे उन्हें भी यथाशीघ्र जेल भेजा जा सके। पकड़े गए इन विदेशियों के साथ वो लोग भी घेरे में आ गए हैं जिन्होंने इन लोगों को अपने यहाँ छुपाने में मदद की थी, पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई तय कर ली है। ज्ञात हो कि जिन विदेशी नागरिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उन्हें पुलिस ने 28 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर लेने के बाद जेल में भेजने की कार्रवाई की रणनीति बनाई है।