कोरोना से जंग जीत रहा है भारत, कल से लॉकडाउन में मिलेगी काफी राहत

0
265

नई दिल्ली | कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब भारत धीरे-धीरे जीतता नजर आ रहा है। देश के 23 राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 54 जिलों में बीते 14 दिनों में कोरोना के संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। कराहत की बात यह भी है कि अब संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक लगभग 14.19 फीसद यानी 2,231 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के कुल 15,712 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि कुल 507 मौत हो चुकी है।

अग्रवाल ने बताया कि देश में केवल कोरोना के इलाज के लिए 755 अस्पताल और 1,389 हेल्थ सेंटर्स तैयार हो चुके हैं। इस तरह कुल मिलाकर देश में 2,144 केंद्र हैं जहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि परेशानी की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 मौतें हुई हैं। इससे साफ जाहिर है कि संक्रमण के मामलों में अभी भी तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी उन इलाकों में कोई छूट नहीं दी जाएगी जो हॉटस्‍पाट के तौर पर चिह्नित किए जाएंगे। यही नहीं सिनेमा हाल्‍स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मॉल्‍स और धार्मिक स्‍थल भी तीन मई तक बंद रहेंगे। यह भी बताया गया कि जिन इलाकों में कुछ गतिविधियों की कल यानी 20 अप्रैल से इजाजत दी गई है वहां भी सामाजिक दूरी, मास्‍क पहनने जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here