बारामूला | जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला होने की खबर सामने आयी हैं। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही 3 अन्य सुरक्षकर्मी घायल भी हो गए हैं। ये आतंकी हमला सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर किया गया है। आपको बता दें कि कोरोना के कहर के बावजूद बॉर्डर पर आतंकियों को चैन नहीं है। बीते कुछ दिनों में कई बार वहाँ पर आतंकी हमलों की खबरे सुनने को मिलती रही है।
अभी बीते शुक्रवार को ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला किया था और सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था। शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। बताया जा रहा है आतंकियों की एक गोली CRPF जवान के पैर में लगी थी। इसके बाद घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इस इलाके में गहन तलाशी अभियान भी चलाया गया था। हालांकि आतंकी बचकर भागने में कामयाब रहे थे। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह भी कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। हालाँकि इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।