सुप्रीम कोर्ट में लगातार चल रही अयोध्या की सुनवाई के बीच भाजपा के कद्दावर नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बड़ा दावा किया है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राम मंदिर निर्माण [Ram Mandir] को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राम मंदिर निर्माण इसी साल नवंबर महीने के बाद से शुरू हो जाएगा। दरअसल रविवार के दिन स्वामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या, रामलला के दर्शन के लिए गए थे।
दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहां की मूलभूत अधिकार प्रॉपर्टी के अधिकार से ऊपर है, इसी आधार पर नवंबर में रामलला के पक्ष में फैसला आएगा। स्वामी ने कहा कि मूलभूत अधिकार को कोई छीन नहीं सकता और कोई संपत्ति पर अधिकार जतायेगा तो उसे ठुकरा दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार कहा है कि मूलभूत अधिकार ही सर्वोपरि रखा जाएगा, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे और यहां मंदिर बनाने के लिए नवंबर के बाद काम शुरू कर देंगे।सुब्रह्मण्यम स्वामी का ये बयान उस समय आया है जब कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में कई विपक्षी दल उनके इस बयान के खिलाफ मोर्चा भी खोल रहे हैं।