सोशल मीडिया पर इंदौर पुलिस का दिखा अनोखा अंदाज, लोगों को घरों में रखने के लिए कांस्टेबल को बना दिया ‘यमराज’

0
325

कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय भारत के लगभग हर राज्य में पैर पसार चुका है। देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 15000 के करीब पहुंच गई है। लेकिन अगर कुछ राज्यों की बात करें तो वहां इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश जैसा बड़ा राज्य भी शामिल है। प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहें है। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है।

दरअसल सोशल मीडिया पर इंदौर की एक वीडियो वायरल हो रही है। ये वीडियो न्यूज ऐजेंसी एएनआई ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए पुलिसवालों ने यहां यमराज का रूप धारण कर दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए एएनआई ने लिखा ‘इंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने शहर में कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए ‘यमराज’ के रूप में कपड़े पहने। वह लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा है।‘

इंदौर के पुलिसवाले की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को इंदौर पुलिस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। क्योंकि जिस अंदाज से इंदौर पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है वह काफी सराहनीय है। वीडियो में यमराज बना पुलिस कॉन्स्टेबल कहता है ‘घर से बाहर निकलोगे तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाओगे और ऐसें में इलाज ना मिलने पर उसे मेरे साथ यमलोक चलना होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here