राजस्थान में Covid -19 के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन को इन तीन जोन मे बांटा जाएगा

0
438

जयपुर | कोरोना को लेकर मचा कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे देश में 21 दिन के लाॅकडाउन की समय सीमा मगंलवार को समाप्त हो रही है और वर्तमान हालात को देखते हुए अधिकांश राज्यो के मुख्यमंत्रियों ने लाॅकडाउन को बढाने की मांग की है। साथ ही लाॅकडाउन को तीन जोन मे बांटा जा सकता है ऐसा मथंन चल रहा है । क्या और कैसे होगा जोन का विभाजन जानने के लिए पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि सर्वे और स्क्रीनिंग का मकसद घर-घर जाकर इस बात का पता लगाना है कि कहीं कोई बीमार तो नहीं है या किसी में इस वायरस से संबंधित लक्षण पाये जाये तो वहां मेडिकल टीम भेजी जा सके। भीलवाड़ा में करीब 6 लाख घरों की स्क्रीनिंग हुई थी जिनमें से 14000 लोगों में फ्लू के लक्षण पाये गये थे, जिनकी आगे जांच कर पॉजिटिव रोगियों का पता लगाया गया। प्रदेश में निरोगी राजस्थान अभियान पहले से ही चल रहा है, जिससे लोगों में जागरूकता है।

उन्होंने बताया कि तीन तरह के ज़ोन बनेंगे-

रेड जोन-
जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए हैं, उसे रेड जोन में रखा जाएगा। रेड जोन में पूरी तरह लॉकडाउन होगा और इसमें वे इलाके शामिल होंगे जहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत अधिक है।

ऑरेंज जोन-
इस जोन में वे इलाके या जिले शामिल होंगे, जहां कोरोना वायरस के काफी कम मामले सामने आए हैं और पॉजिटिव मामलों की संख्या मे कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऑरेंज जोन वाले इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है।

ग्रीन जोन-
ग्रीन जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। ग्रीन जोन में आने वाले कुछ छोटे उद्योगों को भी खोलने की इजाजत दी जा सकती है, मगर कर्मचारियों को कंपनी में ही रहने को कहा जा सकता है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।

Image Source: Tweeted by @ashokgehlot51

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here