कोरोना के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रदेशों के कोरोना से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मॉडल लागू किया है जिससे इस वायरस के संक्रमण पर काबू पाया जा सके। इसके लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा कुछ हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए है। दिल्ली में इन हॉटस्पॉट पर ऑपरेशन शील्ड की शुरुआत हुई है तो राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल चर्चा में है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर खुद को सुर्ख़ियों में ला दिया है। यूपी सरकार का हॉटस्पॉट मॉडल दूसरे राज्यों के लिए उम्मीद बनकर सामने आ रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आगरा और लखनऊ के हॉटस्पॉट मॉडल की तारीफ की है और कहा है कि यूपी में कोरोना को लेकर बनाई गयी हॉटस्पॉट व्यवस्था काफी कारगर साबित हो रही है।
दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्र के रूप में चिह्नित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाई गई रणनीति की तारीफ की दूसरे राज्यों को भी इसी तरह की रणनीति पर अमल करने के लिए कहा है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य में हॉटस्पॉट व्यवस्था का ब्यौरा रखा था और पीएम मोदी को इस मॉडल से अवगत कराया था।
इस मॉडल के तहत जिस भी क्षेत्र में कोरोना का पॉज़िटिव केस पाया जाता है, उसे तुरंत सील कर दिया जाता है। ताकि और लोग इस वायरस के संक्रमण में न आए। हॉटस्पॉट को सील करने के बाद क्षेत्र में सफाई और स्वास्थ्य की सेवा ही जारी रहती है जबकि डोर स्टेप सप्लाई के माध्यम से दवा, राशन और सब्जी की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा 14 दिनों तक लगातार हॉटस्पॉट में रहने वाले लोगों की नियमित रूप से जांच जारी रहती है।