कोरोना की पुष्टि होने के बाद जमाती ने गला काटकर की आत्महत्या

0
559
प्रतीकात्मक चित्र

महाराष्ट्र | देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक पूरे देश में सात हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। देश भर में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की वज़ह से कोरोना ने काफी भयावह रूप ले लिया है। इसी बीच अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक जमाती के आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र की है।

यहाँ पर एक 30 साल के जमाती ने कोरोना की पुष्टि होने के बाद ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। शख्स ने बाथरूम के अंदर जाकर एक ब्लेड से खुद का गला काटकर खुदकुशी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को ही कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद शनिवार को शख्स ने आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार मृतक असम का निवासी है।

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में 6 से 8 मार्च के बीच यह शख्स भी शामिल हुआ था। इसके बाद तबलीगी जमात के सदस्यों के साथ अकोला आया था। खुद में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखे तो वो खुद ही अस्पताल पहुंचा। हालांकि संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद उसने मौत को गले लगा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here