अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के 26वें दिन चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने साफ कर दिया है कि अयोध्या विवाद की सुनवाई अक्टूबर महीने में ही पूरी हो जाएगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे। इसके अलावा चीफ जस्टिस ने ये भी कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो कोर्ट शनिवार को भी सुनवाई कर सकता है। लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों को एक महीने के अंदर बहस पूरी करने की कोशिश करनी पड़ेगी।
बता दें कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तमाम पक्षों से समय के बारे में पूछा था। सबके जवाब आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा तय कर दी है। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही रंजन गोगोई ने तमाम पक्षों से कह दिया है कि अयोध्या विवाद में बहस 18 अक्टूबर तक खत्म कर ली जायेगी। उन्होंने इस मामले पर मध्यस्थता की भी मंजूरी दे दी है। हालाँकि इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलों की गोपनीयता बनाये रखी जाएगी।