कोरोना का संक्रमण भारत के लगभग हर राज्य में पैर पसार चुका है। कई राज्य तो ऐसे हैं जहां हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहें है। तमिलनाडू, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में हर दिन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि राज्य सरकारें इस वायरस को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक खास ऑपरेशन की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है ‘ऑपरेशन शील्ड’।
कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार ने 21 जगाहों पर इस ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। इस ऑपरेशन के तहत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाएं, लोकल सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा। दिल्ली के दिलशाद गार्डन में तो ‘ऑपरेशन शील्ड’ का असर भी दिखना शुरु हो गया है।
पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के दिलशाद गार्डन में ऑपरेशन शील्ड की शुरुआत होने के बाद इस इलाके में पिछले 10 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दरअसल केजरीवाल सरकार ने दिलशाद गार्डन को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा था। ऑपरेशन शील्ड की शुरुआत भी सबसे पहले दिलशाद गार्डन से ही हुई थी।
I appeal to all living in the containment areas to cooperate with the Delhi govt's Operation SHIELD. These are strict measures but are necessary to protect you and others from COVID-19. https://t.co/3N2UauewWe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2020
दिल्ली सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि तभी से इस इलाके में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक महिला अपने बेटे के साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। ये दोनों साउदी अरब से लौटे थे। इन महिला की चपेट में आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए। स्थिती बिगड़ते देख दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी की सहायता लेते हुए 123 मेडिकिल टीमों का गठन किया और करीब 15 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के बाद जिनमें कोरोना के लक्षण दिखे उन्हें तुरंत क्वारंनटाइन कर दिया गया। हालांकि ऑपरेशन शील्ड के बाद दिलशाद गार्डन में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Image Source: Tweeted by @ArvindKejriwal