PM मोदी का मुरीद हुआ अमेरिका का व्हाइट हाउस, ये खास सम्मान पाने वाले पीएम मोदी बने पहले गैर अमरिकी नेता

0
455

अपने सबसे करीबी दोस्त अमेरिका को कोरोनो के संकट के बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा देने के बाद अब अमेरिका भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुरीद हो गया है। इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका की सहायता करने के बाद पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर चुके है। वहीं अब अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और खास सम्मान से नवाजा है। दरअसल व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को फॉलो करना शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि पीएम मोदी दुनिया के इकलौते गैर अमेरिकी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस फॉलो कर रहा है।

बता दें कि व्हाइट हाउस अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 19 हैंडल को फॉलो करता है। अब इसमें पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन का नाम भी शामिल हो गया है। अमेरिका की ओर से ये साफ दर्शाता है कि कोरोनो की महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका को की गई मदद के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत हो गए है।

वहीं अगर बात करें कोरोनो की तो अमेरिका एकलौता ऐसे देश है जिस पर इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है। अपने देश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से मदद के तौर पर मेलेरिया की दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दिए जाने का आग्रह किया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिका को तुरंत ये दवाई मुहैया करा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here