एक तरफ जहां देश इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार आने वाले 5 सालों में सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्योग मंत्रालय के साथ आर्थिक संकट को दूर करने पर काम करेगी। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन में पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द सकल घरेलु उत्पाद (GDP) में MSME को 29 प्रतिशत से बढाकर 50 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जिसे हम जल्द हासिल करेंगे। इसके लिए मेरा मंत्रालय आने वाले 5 सालों में 5 करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा करेगा। परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का ये बयान उस समय आया है जब सभी विपक्षी दल रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था और कई सेक्टरों में आई मंदी पर कहा कि मंदी एक सामान्य प्रक्रिया है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था, प्रोडक्टों की डिमांड और सप्लाई के साथ-साथ वैश्विक नीतियों पर निर्भर करती है।