देश के लिए नया उदाहरण बनी 60 साल की देवकी भंडारी, PM-CARES फंड में दान की अपनी जीवन भर की कमाई

0
414

कोरोना के कारण पैदा हुए संकट के बीच भारत की जनता एकजुट होकर कई मिसाल पैदा कर रही है। इस आपदा और वैश्विक संकट से पार पाने के लिए पीएम मोदी ने कुछ ही समय पहले PM-CARES फंड की शुरुआत की थी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की अपील भी की थी। पीएम मोदी के आह्वान के बाद से ही देश का लगभग हर वर्ग अपनी क्षमता के अनुसार फंड में मदद का योगदान कर रहा है। सरकारी और गैर सरकारी संगठनो के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक भी बढ़ चढ़ इसमें अपना योगदान दे रहे है। इसी बीच उत्तराखंड की देवकी भंडारी पूरे भारत के लिए उदाहरण बन कर सामने आई है।

60 साल की देवकी भंडारी ने अपने जीवनभर की कमाई को PM-CARES फंड में दे दी है। देवकी भंडारी ने अपने जीवन भर में अभी तक 10 लाख रूपये की रकम जोड़ी थीं। लेकिन जैसे ही बात देश की आई तो उन्होंने इस रकम को दान करने में जरा भी संकोच नहीं किया। बता दें कि देवकी की कोई संतान नहीं है। उनके पति पहले ही स्वर्ग सिधार चुकें है। इस रकम को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के बाद देवकी ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर लिया है। वजह चाहे कुछ भी हो, इस योगदान के बाद देवकी भंडारी पूरे भारत के लिए एक उदाहरण बन गई है।

Image Source: Tweeted by @AjendraAjay

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here