हमेशा राम मन्दिर और हिन्दुत्व के मुद्दों को उठाने वाली बीजेपी को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक झटका दिया है। मध्यप्रदेश की काँग्रेस सरकार ने चुनाव के समय किये गए अपने वादे को वास्तविक रूप देने का काम शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश में अब जल्द ही राम वन पथ गमन का काम शुरू होने वाला है, इसके लिए 2,000 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया गया है।
इस राम वन पथ गमन योजना के अंतर्गत 350 किमी लम्बी सड़क के निर्माण का कार्य किया जाएगा। पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान काँग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भगवान श्री राम द्वारा वनवास के समय चले गए रास्ते पर सड़क निर्माण का वादा किया था। इस सड़क को चित्रकूट से शुरू कर के अमरकंटक तक बनाये जाने का ऐलान कर दिया गया है।
आपको बता दें कि साल 2008 में ही बीजेपी ने इस सड़क निर्माण का वादा कर दिया था। लेकिन उनकी ये कल्पना सिर्फ़ कागजों पर ही चक्कर खाती रही। ऐसे में अब कमलनाथ सरकार ने इस राम वन पथ गमन मार्ग के निर्माण को वास्तविक रूप देकर बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे पर कड़ा प्रहार किया है। काँग्रेस के इस कदम से निश्चित रूप से बीजेपी का वोट बैंक भी प्रभावित होगा।