ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- संकट की घड़ी में PM मोदी ने प्रभु हनुमान की तरह पहुंचाई संजीवनी बूटी

0
541

पूरा विश्व इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहा है। चीन अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने भी इस बीमारी के आगे घुटने टेक दिए है। अमेरिका में तो हर दिन के साथ हालात बिगड़ते ही जा रहें है। वहीं ब्राजीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो तो खुद इस बीमारी से संक्रमित पाए गए। इस मुश्किल घड़ी में विश्व के सबसे बड़े और ताकतवर देश भी भारत से मदद की गुहार लगा रहें है। कोरोना से प्रभावित हर देश को मदद देने वाले भारत को अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी शुक्रिया कहा है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर शुक्रिया अदा किया है और पीएम मोदी द्वारा की गई मदद तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की है। दरअसल भारत ने हाल ही में अमरेका के साथ ब्राजील को भी हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा भेजी थी, जिसे बोलसोनारो ने अपने देश के लिए संजीवनी बूटी बताया है। दूसरी तरफ अमेरिका भी इस दवा के भारत से आने के बाद लगातार भारत सरकार का गुणगान कर रहा है।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में बोल्सोनारो ने लिखा ‘भगवान राम के भाई लक्ष्‍मण की जिंदगी बचाने के लिए हिमालय से दवा (संजीवनी बूटी) लेकर आने वाले भगवान हनुमान और बीमारों को स्‍वस्‍थ करने वाले यीशु मसीह की तरह भारत और ब्राजील मिलकर इस वैश्‍विक संकट का सामना करेंगे।‘ बता दें कि भारत सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और पैरासिटामोल दवाओं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को आंशिक तौर से हटा दिया था। जिसके बाद सरकार की तरफ से ये कहा गया था कि ये दवाएं उन देशों को भेजी जाएंगी, जिन्हें भारत से मदद की आस है।

Image Source: Twitter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here