राज्य सरकारों ने की केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील, केंद्र भी कर रहा है विचार

0
413

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 14 अप्रैल तक भारत में लॉकडाउन लागू किया गया था। इस लॉकडाउन का कारण कोरोना की चैन को तोडना था। वहीं अगर कोरोना के संक्रमण की बात करें तो अभी भी कोरोना के मामले हर राज्य में लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा? राज्य सरकारों ने तो केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। ख़बरों की माने तो सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने बताया है कि कई राज्य सरकारों ने मौजूदा हालातों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र से इस लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से आग्रह किया है कि स्थिति को सँभालने के लिए इस लॉकडाउन को जारी रखने की आवश्यकता है, जिस पर केंद्र ने भी विचार करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र से कहा है कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केरल यूनिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर लॉकडाउन तीन सप्‍ताह के लिए बढ़ाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here