कन्नौज | उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तहसीलदार ने स्थानीय बीजेपी सांसद पर मारपीट का आरोप लगाया है। कन्नौज के तहसीलदार अरविंद कुमार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ उनके घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की।
तहसीलदार अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि सांसद महोदय ने फोन पर उन्हें गालियां देते हुए दफ्तर में आकर मारने की धमकी दी। थोड़ी ही देर में सांसद 20-25 लोगों के साथ उनके घर पर आ गए और दरवाजा पीटने लगे। इतने लोगों को देखकर मेरी पत्नी और बच्ची रोने लगी। इसके बाद सांसद जी ने कहा कि, “तुमने सूची के मुताबिक वितरण क्यों नहीं किया…? मैंने कहा कि सर वितरण कर रहा हूं, नायब साहब वितरित करा रहे हैं…? मेरा मोबाइल छीन लिए और सांसद जी मुझे थप्पड़ से पीटने लगे…उनके साथ 20-25 लोग थे वे भी मुझे गिरा-गिरा कर मारने लगे…”
समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वविटर हैंडल पर लिखा, “कानपुर के बाद कन्नौज में BJP MP ने घर पर खाने के पैकेट ना भिजवाने पर तहसीलदार के घर में घुस कर की पिटाई घोर निंदनीय। पीड़ित तहसीलदार से संवेदना!” समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर सांसद सुब्रत पाठक की कड़ी आलोचना की है और सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि आरोपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Image Source: Twitter (File Photo)