PM मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने मनाई 9 मिनट की दिवाली, दीए और मोमबत्ती जलाकर दिया एकजुटता का संदेश

0
775

कोरोना वायरस के संकट के बीच रविवार 5 अप्रैल को पूरा भारत एक बार फिर ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना। देशवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दीए और मोबाइल की टॉर्च जलाई। कई जगाहों पर पटाखें तक भी फोड़े गए। इस अविश्वश्निय और अकल्पनीय नजारे को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे देश भर ने समय से पहले ही दिवाली मना ली हो। पीएम मोदी के इस आह्वान पर पूरे देश की जनता ने बता दिया कि इस मुश्किल घड़ी में देश की जनता एकजुट है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह अपील की थी कि देश की जनता 5 अप्रैल को रात 9 बजे संकल्प, समर्पण और समर्थन देकर एकजुटता का संदेश दें। जिसके बाद पूरे देश ने एक साथ मिलकर 9 मिनट की दिवाली मनाई। पीएम मोदी का ये आह्वान डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी और अन्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के नाम रहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने निवास पर दीए जलाकर एकजुटता का संदेश दिया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मिट्टी की दीए जलाकर पीएम मोदी की इस अपील को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने निवास स्थान पर रात 9 बजे सभी घरों की लाइट बंद कर मिट्टी के दीए जलाए और कोरोना वॉरियर्स को पूरा समर्थन दिया। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट किया।

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here