नई दिल्ली | कोरोना वायरस के कारण इस वक्त दुनिया भर के अधिकतर देशों में खौफ का माहौल है। कई सारे देश में इस वक्त पूरी तरह से लॉकडाउन हो रखे हैं। इस वज़ह से कई देशों में दूसरे देशों के भी हजारों नगरिक फंसे हुए हैं। प्रत्येक देश की सरकारें दूसरे देशों में फँसे अपने नागरिकों को निकालने में लगी हुई है।
इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया भर में 40 हजार भारतीय समुद्री नाविक, चालक दल के सदस्य विभिन्न जहाजों में फंसे हुए हैं। इन भारतीयों को अपने वतन वापसी का इंतजार है। वहीं सरकार ने लॉकडाउन हटने के बाद उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
समुद्री सेवाओं से संबद्ध विभिन्न संगठनों जैसे एनयूएसआई, एमयूआई और एमएसए (Maritime Association of Shipowners, Shipmanagers and Agents) जैसे समुद्री संगठनों ने बताया है कि करीब 15 हजार समुद्री नाविक मालवावक जहाजों पर फंसे हुए हैं । जबकि 25,000 यात्री अन्य यात्री जहाजों पर मौजूद हैं। इन संगठनों ने जहाजरानी मंत्रालय (Shipping Ministry) के सामने इस मसले को उठाया है।