कोरोना वायरस इस समय पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बना हुआ है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन के बाद से ही गरीब मजदूरों और दैनिक भत्ते पर कमाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इस तरह के लोगों के लिए राज्य सरकारें लाखों लोगों को रोज खाना खिला रही है। लेकिन अगर बात दिल्ली की करें तो आम आदमी पार्टी का नेतृत्व करने वाले पार्टी के मुख्य और राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल विवादों में घिरे हुए है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार दावा कर चुके हैं कि उनकी सरकार गरीब परिवारों को रोज खाना खिला रही है। दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल के दावों की पोल खोल रही है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। विडियो शेयर करते हुए प्रवेश सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि गरीबों को खिचड़ी के नाम पर उल्टी जैसा दिखने वाला पीला पानी परोसा जा रहा है और खीड़ों वाला खाना दिया जा रहा है।
खिचड़ी के नाम पर उल्टी जैसा दिखने वाला पीला पानी,ये कीड़ों से भरा हुआ खाना जो लोगों को परोस रहे हैं @ArvindKejriwal जी। आप या आपके विधायक,नेता इसे खुद खा कर दिखाओ।#coronavirus में भी भ्रष्टाचार और निराशा परोस रही है दिल्ली सरकार क्षमा योग्य नहीं हैpic.twitter.com/oV4PIk4HXr
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 4, 2020
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए प्रवेश सिंह वर्मा ने लिखा ‘खिचड़ी के नाम पर उल्टी जैसा दिखने वाला पीला पानी,ये कीड़ों से भरा हुआ खाना जो लोगों को परोस रहे हैं @ArvindKejriwal जी। आप या आपके विधायक,नेता इसे खुद खा कर दिखाओ।#coronavirus में भी भ्रष्टाचार और निराशा परोस रही है दिल्ली सरकार, क्षमा योग्य नहीं है।‘ इस वीडियो को देखने के बाद कहीं न कहीं दिल्ली सरकार के खोखले दावें एक बार फिर उजागर होते जा रहें है।